Gold Silver

बड़ी खबर: चुनाव में कांग्रेस नहीं करेगी मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित, सामूहिक नेतृत्व पर चुनाव लड़ेगी पार्टी

जयपुर। राजस्थान कांग्रेस में मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने को लेकर पिछले दिनों भले ही खूब सियासी संग्राम मचा हो, सचिन पायलट खेमे के विधायकों ने भी पार्टी आलाकमान से सीएम का चेहरा बदलने की मांग कर डाली थी साथ ही यह भी कहा था कि अगर सरकार रिपीट करनी है तो सीएम का चेहरा बदलना जरूरी है लेकिन मुख्यमंत्री के करीबी माने जाने वाले विधायकों ने पायलट खेमे की इस मांग को मानने से इनकार करते हुए पार्टी हाईकमान से गहलोत के नेतृत्व में ही विधानसभा चुनाव कराए जाने की मांग की थी।
वहीं अब कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का भी अब इस मामले में बड़ा बयान सामने आया है। प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि पार्टी में कभी भी मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने की परंपरा नहीं रही है। कांग्रेस में हमेशा सामूहिक नेतृत्व के आधार पर चुनाव लड़ा जाता है। साल 2018 के विधानसभा चुनाव में भी सामूहिक नेतृत्व के आधार पर चुनाव लड़ा गया था और अब साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी सामूहिक नेतृत्व के आधार पर चुनाव लड़ा जाएगा।
कांग्रेस में राहुल गांधी सबसे बड़ा चेहरा
प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि कांग्रेसियों केवल एक ही चेहरा है और वो राहुल गांधी का चेहरा है, राहुल गांधी के चेहरे पर एक पार्टी देश और प्रदेश में चुनाव लड़ती है। प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राहुल गांधी जनता की आवाज बनकर सडक़ों पर उतरे हैं और उनके सडक़ों पर उतरने से कांग्रेस मजबूत हुई है।
साथ ही राहुल गांधी के सडक़ों पर उतरने के बाद जीएसटी भी कम हुई है और यात्रा के रिजल्ट भी अब आने लगे हैं। प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि सीएम का चेहरा कौन होगा या कौन नहीं होगा इसका फैसला पार्टी हाईकमान को करना है लेकिन विधानसभा चुनाव सामूहिक नेतृत्व के आधार पर लड़ा जाएगा।
मोदी सरकार ने लिया 85 लाख करोड़ का कर्ज
कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार के राज से जनता परेशान हैं। आजादी के समय से लेकर 2014 तक केंद्र में रही सरकारों ने केवल 55 लाख करोड़ का कर्जा लिया था लेकिन अकेले 2014 से लेकर 2022 तक मोदी सरकार ने 85 लाख करोड़ का कर्ज ले लिया है, यह सब बातें पब्लिक के जेहन में भी है और आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता और युवा मोदी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेकेंगे।

Join Whatsapp 26