बड़ी खबर: जम्मू के किश्तवाड़ में फटा बादल, अब तक 12 की मौत

बड़ी खबर: जम्मू के किश्तवाड़ में फटा बादल, अब तक 12 की मौत

बड़ी खबर: जम्मू के किश्तवाड़ में फटा बादल, अब तक 15 की मौत

खुलासा न्यूज़। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के पड्डर सब-डिवीजन के चशोटी गांव में गुरुवार दोपहर बादल फटने से बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। मचैल माता मंदिर के पास हुई इस आपदा में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

यह जगह मचैल माता तीर्थयात्रा का शुरुआती स्थल है, जहां इस समय काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। बाढ़ और मलबे से इलाके में भारी तबाही हुई है और प्रशासन ने तुरंत राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है। स्थानीय लोग भी राहत कार्यों में सक्रिय रूप से मदद कर रहे हैं।

मचैल माता तीर्थयात्रा हर साल जुलाई के अंत से सितंबर की शुरुआत तक चलती है, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल होते हैं। यह यात्रा जम्मू से किश्तवाड़ तक लगभग 210 किमी की दूरी पर होती है, जिसमें पड्डर से चशोटी तक सड़क मार्ग से गाड़ियों का आवागमन होता है और उसके बाद मचैल तक लगभग 8.5 किमी पैदल जाना होता है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और स्थानीय प्रशासन ने बचाव एवं राहत कार्यों को प्राथमिकता दी है। किश्तवाड़ के उपायुक्त ने भी बताया है कि बचाव कार्य जारी हैं और नुकसान के आकलन के साथ आवश्यक चिकित्सा एवं सहायता प्रदान की जा रही है। प्रशासन और राहत एजेंसियां हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए तत्पर हैं।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |