बडी खबर: डूडी के ब्रेन से क्लॉट निकाला, डैमेज हुआ हिस्से को किया रिपेयर, स्थिति नाजूक

बडी खबर: डूडी के ब्रेन से क्लॉट निकाला, डैमेज हुआ हिस्से को किया रिपेयर, स्थिति नाजूक

जयपुर। राजस्थान कृषि उद्योग विकास बोर्ड के अध्यक्ष और कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी (60) को ब्रेन हेमरेज हुआ है। नेता प्रतिपक्ष रहे डूडी को पहले मानसरोवर के प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां से उन्हें एसएमएस हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया। यहां उनकी सर्जरी की जा रही है।
एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर राजीव बगरहट्टा ने बताया- रामेश्वर डूडी की हालत नाजुक है। ब्रेन से क्लॉट निकाल दिया गया है। जिस हिस्से में डैमेज हुआ है। उसे भी रिपेयर कर दिया गया है। इससे पहले रविवार सुबह सीएम अशोक गहलोत डूडी को देखने मानसरोवर के हॉस्पिटल पहुंचे। जहां उन्होंने डॉक्टर्स और डूडी के परिजनों से उनकी सेहत की जानकारी ली।
डॉक्टरों के अनुसार डूडी के ब्रेन की मिडलाइन में 17 एमएम का डैमेज हुआ है।
डूडी के हाल-चाल जानने के लिए दोपहर बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी एसएमएस हॉस्पिटल पहुंचे।
सुबह अचेत होकर गिर गए थे
डूडी के परिजनों ने बताया- आज सुबह 9 बजे वह घर पर अचेत होकर गिर गए थे। इसके बाद उन्हें मानसरोवर के मंगलम हॉस्पिटल में लाया गया। मुख्यमंत्री के पहुंचने के बाद राजस्थान के टॉप डॉक्टर्स की टीम को यहां बुलाया गया। बता दें कि रामेश्वर डूडी साल 2013 से 18 तक राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैं। उनकी गिनती कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में होती है।
डूडी समर्थक जयपुर रवाना हुए
रामेश्वर डूडी वर्तमान में राजस्थान कृषि उद्योग विकास बोर्ड के अध्यक्ष हैं। नोखा के बिरमसर गांव में डूडी का पैतृक आवास है। डूडी के बीमार होने की सूचना मिलने पर डूडी समर्थक जयपुर रवाना हुए हैं। वहीं, नोखा में डूडी के जल्दी स्वस्थ होने के लिए समर्थक प्रार्थना कर रहे हैं। रामेश्वर डूडी नोखा से विधायक, प्रधान भी रह चुके हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |