Gold Silver

पाकिस्तान में नई सरकार के गठन को लेकर सामने आई बड़ी खबर

पाकिस्तान में नई सरकार के गठन को लेकर सामने आई बड़ी खबर

इस्लामाबाद:- पाकिस्तान में नेशनल असेंबली और प्रांतीय चुनाव के लिए वोटिंग खत्म होने के बाद नतीजे आ रहे हैं। यहां किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं है। इमरान खान के समर्थक निर्दलीय उम्मीदवार 99 सीटों के साथ सबसे आगे हैं। नवाज की पार्टी 71 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है। इस बीच पाकिस्तान में खैबर पखतूनख्वा समेत कई प्रांतों में हिंसा फैल गई है। जेल में कैद इमरान की PTI और बिलावल की PPP ने कई सीटों पर धांधली के आरोप लगाए हैं। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कुल 336 सीटें हैं। इनमें से 265 सीटों पर चुनाव हुए। एक सीट पर चुनाव टाल दिए गए हैं। बाकी 70 सीटें रिजर्व हैं। सरकार बनाने के लिए 134 सीटों पर बहुमत होना जरूरी है। पाकिस्तान में मुख्य रूप से 3 पार्टियों के बीच मुकाबला है। इनमें पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N), पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) शामिल हैं।

इमरान खान की पार्टी PTI ने कहा- हमारी पार्टी के उम्मीदवार 8 फरवरी की रात को जीत की ओर बढ़ रहे थे। लेकिन, सुबह होने पर हमारे कई उम्मीदवारों को हारा हुआ घोषित कर दिया गया। दर्जनों सीटों पर ऐसा हुआ। हम जनता को साथ लेकर सड़कों पर उतरेंगे और कोर्ट में लड़ेंगे। हमारे कार्यकर्ताओं को डराया-धमकाया गया। सरकार ने झूठे मामले दर्ज कर जेलों में ठूंस दिया, लेकिन हमारे कार्यकर्ताओं के हौसलों को तोड़ा नहीं जा सका।

Join Whatsapp 26