Gold Silver

बड़ी खबर व्यापारी बंसल के साथ लाखों रूपये व कार अज्ञात जने लूटकर भागे

बीकानेर। शहर के बीछवाल थाना इलाके में सोमवार देर रात्रि को व्यापारी नीरज बंसल की कार को अज्ञात लूटेरों ने लूट कर भाग गये। जानकारी सामने आ रही है कि कार में करीब बीस लाख रूपये नगदी थे । जानकारी  के अनुसार नीरज बंसल खाजूवाला से बीकानेर आ रहे थे तभी पूगल से निकले ओर शोभासर पुलिया के पास सड़क पर तीन अज्ञात लोगों ने कार को रोका जब ड्राईवर ने कार को रोकी तो तीनों युवकों ने नीरज बंसल को कार से उतारा ओर ड्राईवर सहित ही कार को ले गये। बताया जा रहा है कि बंसल के कारण ड्राईवर आज अवकाश पर था इसलिए आज नया ड्राईवर को भेजा था जो बंसल को बीस लाख रूपये सहित खाजूवाला से लेकर आ रहा था तभी रास्ते में तीन लोग व ड्राईवर ने मिलकर लूटेरों ने कार व नगदी लूट कर भाग गये है। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने पूरे जिले में एक श्रेणी की नाकाबंदी करवाई है। पुलिस लुटेरों की खोजबीन में ताकत झोंक दी है।

Join Whatsapp 26