Gold Silver

बडी खबर, बीकानेर में अगले आदेश तक ब्लैक आउट, नाल में हलचल तेज

बडी खबर, बीकानेर में अगले आदेश तक ब्लैक आउट, नाल में हलचल तेज
बीकानेर। बीकानेर से आठ किलोमीटर दूर नाल एयर फोर्स स्टेशन के आस पास ब्लैक आउट कर दिया गया है। पुलिस ने कुछ देर पहले ही ब्लैक आउट के साथ ही बाजार बंद कराने के आदेश दिए हैं। इससे पहले बीती रात भी पाकिस्तान ने नाल सहित भारतीय सीमा के कई महत्त्वपूर्ण स्थानों पर हमला करने का नापाक प्रयास किया था। उधर, जिला प्रशासन ने बीकानेर शहर में आगामी आदेश तक ब्लैक आउट के निर्देश दिए हैं। शहर में पूरी तरह से ब्लैक आउट रहेगा।
गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे नाल पुलिस ने आनन फानन में सीएलजी की मीटिंग बुलाई और ब्लैक आउट के लिए सभी से सहयोग मांगा। अब लोग घरों की लाइट्स बंद कर चुके है। बाज़ार को भी बंद करवाया जा रहा है। नाल में एयर फोर्स स्टेशन होने के कारण ये काफ़ी महत्वपूर्ण सामरिक स्थल है। माना जा रहा है कि बहावलपुर के आतंकी ठिकानों पर यहीं से हमला किया गया था।
ये मॉक ड्रिल नहीं है
प्रशासनिक अधिकारियों ने साफ किया है कि आगामी आदेश तक पूरी तरह से ब्लैक आउट रहेगा। कोई भी व्यक्ति अपने घर की, बाहर की या किसी अन्य तरह की कोई भी लाइट्स नहीं जलाएंगे। ये मॉक ड्रिल नहीं है, बल्कि आशंकाओं को देखते हुए बंद करवाया गया है।
सभी सुरक्षा बल सतर्क
उधर भारत से सटे बीकानेर में सुरक्षा बल सतर्क हो गए हैं । भारतीय सीमा पर सबसे आगे बीएसएफ तैनात है। भारतीय पोस्ट पर चौबीस घंटे बीएसएफ के जवान मुस्तैद हैं। बीएसएफ प्रवक्ता कहना है कि हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।

Join Whatsapp 26