बडी खबर बीकानेर जिला क्रिकेट संघ की मान्यता को किया रद्द

बडी खबर बीकानेर जिला क्रिकेट संघ की मान्यता को किया रद्द

बडी खबर बीकानेर जिला क्रिकेट संघ की मान्यता को किया रद्द
जयपुर। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का सीएससी विवाद दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। पाली जिला क्रिकेट संघ की मान्यता को रद्द करने के बाद अब बीजेपी विधायक और एडहॉक कमेटी के कन्वीनर जयदीप बिहाणी ने गुरुवार को बीकानेर जिला क्रिकेट संघ पर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगाते हुए मान्यता को रद्द कर दिया।इसके बाद बीकानेर जिला क्रिकेट संघ ने जयदीप बिहाणी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।बिहाणी बोले-काफी शिकायतें मिल रही थीएडहॉक कमेटी कन्वीनर जयदीप बिहाणी ने बताया- बीकानेर जिला क्रिकेट संघ के खिलाफ काफी शिकायतें मिल रही थी। इसके बाद 19 मई को एडहॉक कमेटी द्वारा बीकानेर जिला क्रिकेट संघ से वित्तीय और चुनाव संबंधी जानकारी मांगी गई थी। लेकिन बीकानेर जिला क्रिकेट संघ द्वारा निर्धारित वक्त में एडहॉक समिति को किसी तरह की जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई गई।इसके बाद कमेटी द्वारा बीकानेर जिला क्रिकेट संघ को एक नोटिस भी जारी किया गया। लेकिन नोटिस का भी जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद राजस्थान खेल अधिनियम धारा 30 सी के तहत कमेटी ने बीकानेर जिला क्रिकेट संघ की मान्यता को रद्द करने का फैसला किया है।’किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं करेंगे’जयदीप बिहाणी ने बताया- राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में किसी भी तरह की अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिस भी जिला क्रिकेट संघ के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत मिलेगी। उनकी नियमों के तहत जांच करवाई जाएगी, अगर जांच में वह दोषी पाए जाएंगे। तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।बिहाणी ने कहा कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन को लेकर बेवजह विवाद पैदा किया जा रहे हैं। जिसका गलत प्रभाव राजस्थान क्रिकेट और खिलाडिय़ों पर नजर आ रहा है। हम भविष्य में राजस्थान के खिलाडिय़ों के हितों को ध्यान में रखते हुए क्रिकेट गतिविधियों का सुचारू संचालन करेंगे। जल्द ही डोमेस्टिक क्रिकेट की गतिविधियां शुरू होगी जिससे युवा प्रतिभाओं को मंच मिल सकेगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |