[t4b-ticker]

बडी खबर: बीकानेर सहित ये 9 शहर भूकंप की जद में संवेदनशील क्षेत्र की लिस्ट में शामिल

बडी खबर: बीकानेर सहित ये 9 शहर भूकंप की जद में संवेदनशील क्षेत्र की लिस्ट में शामिल
बीकानेर। राजस्थान के कई बड़े शहरों के लिए खतरे का अलर्ट। राजस्थान के 9 शहर भूकंप की दृष्टि से काफी संवेदनशील माने जा रहे हैं। ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडड्र्स के जारी नए नक्शे में कई शहरों को अपग्रेड किया गया है। इसमें पहले जो शहर कम जोखिम के माने जाते थे, अब वो अधिक संवेदनशील क्षेत्रों की सूची दर्ज किए गए हैं।
अभी से एहतियात बरतने की जरूरत
ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडड्र्स के अनुसार अगर भविष्य में भूकंप आया तो राजस्थान के कई शहरों में भूकंप से खतरा हो सकता है। इस नक्शे को अलर्ट के रूप में देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि संभावित खतरों को देखते हुए अभी से एहतियात बरतने की जरूरत है।
नक्शे में दर्शाया गए हैं कुल छह जोन
ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडड्र्स की ओर से जारी नक्शे में जयपुर, अलवर, जोधपुर, अजमेर, भरतपुर, पाली, उदयपुर, बीकानेर और भीलवाड़ा संवेदनशील क्षेत्र की लिस्ट में शामिल हैं। नक्शे के अनुसार इसे कुल छह जोन से दर्शाया गया है।
इन जोन का म्याने क्या हैं, जानें
पहला जोन – सुरक्षित,
दूसरा जोन – कम खतरा – बीकानेर, भीलवाड़ा
तीसरा जोन – मध्यम खतरा – जोधपुर, पाली, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर
जोन चार – हाई रिस्क – जयपुर, अलवर
जोन पांच – बेहद खतरनाक
जोन छह – सबसे खतरनाक।
(इस बार मैप में पहली बार जोन 6 को शामिल किया गया है। इस हाई रिस्क जोन में हिमालयन बेल्ट को शामिल किया गया है)
हाई रिस्क जोन 4 में शामिल हैं जयपुर, अलवर, भिवाड़ी
ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडड्र्स के अनुसार नए नक्शे में जोन-2 बीकानेर और भीलवाड़ा शहर शमिल हैं। जोन-3 जोधपुर, भरतपुर, अजमेर, पाली और उदयपुर को दर्शाया गया है। वहीं हाई रिस्क जोन-4 में जयपुर, अलवर शामिल हैं। हाई रिस्क जोन का मतलब 5 से 6 रिक्टर स्केल के झटके आ सकते हैं। अब जरुरत है नई बिल्डिंग की डिजाइन भूकंप रोधी तकनीक से बनाने की जरूरत है। साल 2016 के मैप के अनुसार जयपुर जोन-2 में शामिल था।
सबसे वैज्ञानिक और सटीक नक्शा
ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडड्र्स का नक्शा सबसे वैज्ञानिक और सटीक नक्शा है। इसमें त्रक्कस् डेटा, सैटेलाइट स्टडी, फॉल्ट लाइन, भूकंप इतिहास, लाखों सिमुलेशन शामिल हैं।

Join Whatsapp