
बडी खबर: कांग्रेस के 7 गारंटियों के विज्ञापन पर लगी रोक






बीकानेर। प्रदेश में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं । जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियों में सियासी घमासान मचा हुआ है। ऐसे में राजनीतिक दल अपनी जीत के लिए पुरजोर कोशिश में जुटे हुए हैं । ऐसे में वर्तमान सरकार अपनी गारंटियों के दम पर वोट मांग रही है तो विपक्षी पार्टियां विकास के कई मुद्दों को लेकर जनता से रूबरू हो रहे हैं । लिहाजा कांग्रेस की बात की जाए तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश की जनता को 7 गारंटियां दी हैं । अगर कांग्रेस की सरकार वापस से सत्ता में आती है तो इन 7 गारंटियों से आमजन को राहत मिलेगी । 7 गारंटियों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की आवाज में ऑडियो भी वायरल हो रहा है ।
ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस की इन 7 गारंटियों वाले गहलोत के ऑडियो को लेकर आपत्ति जताई है । भाजपा ने कांग्रेस पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग को शिकायत दर्ज कराई है । ऐसे में आनन फानन में निर्वाचन आयोग ने भी मामले में तत्परता दिखाई है । निर्वाचन आयोग में दर्ज शिकायत के आधार पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की आवाज में 7 गारंटियों वाले प्रसारित हो रहे संदेश पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी है और इस संदेश को तत्काल रोकने का आदेश दे दिया है । साथ ही निर्वाचन अधिकारी ने अधिप्रमाणन बिना विज्ञापन संदेश जारी करने और निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अवहेलना पर कांग्रेस से स्पष्टीकरण मांगा है ।
बता दें कि सोमवार को भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस के प्रचार अभियान में प्रसारित हो रहे संदेश को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता को शिकायत दर्ज कराई थी । जबकि बीजेपी ने पहले भी प्रिंट मीडिया में कांग्रेस की 7 गारंटियों का चला जादू और 156 सीटों पर कांग्रेस की जीत पक्की टाइटल से छपे भ्रामक विज्ञापन को लेकर भी मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की थी । ऐसे भ्रामक विज्ञापनों को लेकर कई नेताओं ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी हैं ।


