Gold Silver

बड़ी खबर: देर रात 108 IAS की लिस्ट के बाद 388 आरएएस की जंबो सूची हुई जारी, इनको मिला बीकानेर

बड़ी खबर: देर रात 108 IAS की लिस्ट के बाद 388 आरएएस की जंबो सूची हुई जारी, इनको मिला बीकानेर

खुलासा न्यूज़। देर शाम राज्य सरकार ने 388 आरएएस अधिकारियों के तबादले किये है। इनमें बीकानेर के अधिकारी भी शामिल है। जिसमें रचना भाटिया को अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन से राजस्व अपील अधिकारी बीकानेर,वीरेन्द्र चौधरी को जिला रसद अधिकारी,भूप्रबंध अधिकारी अशोक सांगवा को एडीएम अनूपगढ़,डॉ नरेन्द्र थोरी को उपायुक्त सीएडी,अतिरिक्त निदेशक माशि प्रतिभा देवठिया को एडीएम भीलवाड़ा,यशपाल आहुजा उपायुक्त नगर निगम,एडीएम उम्मेद सिंह रतनू को अतिरिक्त निदेशक प्राशि,निगम उपायुक्त अर्पिता सोनी को सहायक निदेश लोकसेवाएं हनुमानगढ़,डीएसओ सुभाष कुमार को एडीएम श्रीगंगानगर,बिन्दु खत्री को उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास,सुश्री सुशीला वर्मा को उपनिदेशक स्थानीय निकाय,श्रीमती देवयानी को रजिस्ट्रार वेटरनरी विवि,सविना विश्नोई उपखंड अधिकारी लूणकरणसर,बज्जू उपखंड अधिकारी रणजीत कुमार को उपखंड अधिकारी श्रीगंगानगर,उपायुक्त निगम सूरजभान को उपखंड अधिकारी सायला,लूणकरणसर के उपखंड अधिकारी राजेन्द्र कुमार को तारानगर का उपखंड अधिकारी लगाया गया है इसके अलावा कोलायत के उपखंड अधिकारी राजेन्द्र कुमार द्धितीय को एसडीएम छतरगढ़,लगाया गया

Join Whatsapp 26