Gold Silver

बडी खबरः ठेकेदार को धक्का देकर कार व रूपये लेकर बदमाश हुए फरार

बीकानेर। जामसर थाना क्षेत्र में ठेकेदार को धक्का देकर कार व रुपयों से भरा बैग लूट ले गए। घटना के तुरंत बाद पीड़ित ने जामसर थाने को इत्तला दी। पुलिस ने नाकाबंदी कराई लेकिन आरोपी हाथ नहीं लगे। इस संबंध में पीड़ित चुंगी चौकी बंगलानगर निवासी मुमताज अली पुत्र उस्मान अली नागौरी ने एक व्यक्ति के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कराया है।जामसर एसएचओ इन्द्रकुमार के मुताबिक पीड़ित मुमताज अली ने बताया कि आठ फरवरी की रात को वह बीकानेर अपने घर आ रहा था। तभी नूरसर फांटे पर फलौदी तहसील के देहनोक निवासी प्रेमाराम जाट मिला। उसने कार को रुकवाया। कार में लिफ्ट मांगी। कार में बैठने के बाद आरोपी ने उसे डराया धमकाया। कार कुछ दूर चलने के बाद पेट्रोल पंप के पास बंद हो गई। तब आरोपी ने उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया और कार लेकर फरार हो गया।दोस्तों ने पीछा किया लेकिन नहीं मिला.पीड़ित ने बताया कि वह घटना के बाद घबरा गया। उसने घटना की जानकारी अपने दोस्त कालू व मिस्त्री रामजी को बताई। उक्त लोगों ने कार का पीछा भी किया लेकिन वे हाथ नहीं लगे।…बाद में पुलिस को घटना की जानकारी दी। कार में दो लाख 73 हजार रुपए थे वह भी आरोपी लूट ले गया। आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है।

Join Whatsapp 26