Gold Silver

बड़ी खबर- बीकानेर की पंचायत समितियों व जिला परिषदों में लगाए प्रशासक!, सूत्रों ने किया खुलासा

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर जिले की 7 पंचायत समितियों व जिला परिषदों में प्रशासक लगाए जाने की ख़बर सामने आई है। इस संबंध में जानकारा सूत्रों ने खुलासा किया है। जिला परिषद और पंचायत समिति में 7 फरवरी से प्रशासक काम करेंगे। विश्वत सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायतों में आदेश के साथ ही प्रशासक काम संभालेंगे। इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रशासक लगाने की मंजूरी दी है।

कार्यकाल की स्थिति
बीकानेर जिले की तीन पंचायत समितियां श्रीडूंगरगढ़, पांचू व नोखा के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों का चुनाव पहले चरण में सम्पन्न हो चुका है। जबकि शेष रही श्रीकोलायत व बीकानेर पंचायत समिति के अन्तर्गत सरपंचों का कार्यकाल 24 जनवरी को पूर्ण हो चुका है। जबकि लूणकरनसर, खाजूवाला पंचायत समितियों के अन्त्र्गत आने वाली ग्राम पंचायतों के सरपंचों का कार्यकाल एक फरवरी को पूर्ण होने जा रहा है।

पंचायती राज में पसरा सन्नाटा
पंचायती राज चुनाव-2020 को लेकर इन दिनों जिला परिषद, पंचायत समितियों व ग्राम पंचायतों में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है। आम दिन की तरह जनप्रतिनिधियों की रेलमपेल नजर नहीं आ रही है। गौरतलब है कि बीकानेर में जिला प्रमुख व सातों पंचायत समितियों के प्रधानों का कार्यकाल भी 7 फरवरी को समाप्त होने जा रहा है। जबकि पंचायत समिति सदस्यों का कार्यकाल 2 फरवरी को ही समाप्त हो जाएगा।

Join Whatsapp 26