यूनिवर्सिटी की फीस व एडमिशन को लेकर आई बड़ी खबर - Khulasa Online यूनिवर्सिटी की फीस व एडमिशन को लेकर आई बड़ी खबर - Khulasa Online

यूनिवर्सिटी की फीस व एडमिशन को लेकर आई बड़ी खबर

जयपुर। कोरोना के चलते प्रदेश में राजस्थान यूनिवर्सिटी सहित अन्य यूनिवर्सिटी में इस साल भी फीस नही बढेगी। ताकि छात्रों पर आर्थिक भार ना बढ़े। पिछले साल उच्च शिक्षा विभाग ने इस संबंध में प्रदेश के सभी यूनिवर्सिटीज को फीस ना बढ़ाने के लिए निर्देश दिया था। इस साल भी हालात देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
हर साल बढ़ती थी 10 प्रतिशत
राजस्थान यूनिवर्सिटी में ही हर साल 10 प्रतिशत फीस बढ़ती थी। जिससे एडमिशन के अलावा, परीक्षा, रिवैल्यूएशन सहित सभी फीस में बढ़ोतरी होती थी। लेकिन अब इस सेशन में भी छात्रों से पुरानी फीस ही ली जाएगी। पिछले साल उच्च शिक्षा विभाग ने भी सरकारी यूनिवर्सिटी, कॉलेजों को निर्देश दिये थे।
राजस्थान बोर्ड और सीबीएसई के रिजल्ट आने के बाद आरयू में इसी हफ्ते एडमिशन
राजस्थान बोर्ड और सीबीएसई के रिजल्ट के बाद अब यूनिवर्सिटीज में एडमिशन का दौर शुरू होने वाला है। आरयू में इसी हफ्ते से और प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में 10 अगस्त से फस्र्ट ईयर में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।
यूनिवर्सिटी में मुख्य परीक्षा-2021 में यूजी, पीजी और प्रोफेशन के मिलाकर 5.46 लाख छात्र- छात्राएं हैं। यूजी में 2.54 लाख रेगूलर और 1.50 लाख नॉन कॉलेजिएट छात्र हैं। इसके अलावा पीजी में 26.5 हजार रेगूलर और 60 हजार प्राइवेट छात्र हैं।
जयपुर में 1,03,666 हुए हैं पास
राजस्थान बोर्ड से 12 वीं क्लास के जयपुर में 1,03,666 छात्र पास हुए हैं। इनमें आट्र्स के 59,684, साइंस के 35,519 और कॉमर्स के 8463 छात्र पास हुए हैं। राजस्थान यूनिवर्सिटी के संघटक कॉलेजों में 7 हजार सीटें हैं।
ये रहेगी आरयू की फीस आरयू यूजी फस्र्ट ईयर में ट्यूशन फीस 1630 व सैकंड, थर्ड ईयर में 1910 के अलावा प्रवेश शुल्क, स्थानांतरण, कॉशन मनी, नामांकन, पात्रता, शैक्षिक यात्रा, क्रीडा, विकास, बीमा सहित अन्य फीस लेती है। इसके अलावा परीक्षा फीस की बात करें तो यूजी फस्र्ट ईयर में रेगूलर के 1320 और नॉन कॉलेजिएट के 3360 रुपए फीस है। सैकंड ईयर में नॉन कॉलेजिएट के 3500 और थर्ड ईयर में 4100 रुपए परीक्षा फीस ली जाती है। पीजी की अलग है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26