
तबादलों को लेकर आई बड़ी खबर, आगामी आदेश तक रोक हटी





बीकानेर. राज्यसभा चुनावों से ठीक पहले सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। जिसमें सरकार ने सोमवार को तबादलों से रोक हटा दी है। राजकीय अधिकारियों/कर्मचारियों के स्थानांतरण पर प्रतिबंध संबंधी इस विभाग द्वारा जारी समस्त पूर्व आज्ञाओं के अधिक्रमण में राजकीय अधिकारियों/कर्मचारियों के स्थानांतरण प्रतिबंध पर तुरंत प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक छूट प्रदान की जाती है। इस संबंध में प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग के उपशासन सचिव ममता राव ने आदेश जारी किए है। ऐसे में अब विभागों में स्थानांतरण हो सकेंगे।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



