
शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर आई बड़ी खबर, इस दिन से आएगी लिस्टें






बीकानेर. वैसे तो शिक्षा विभाग में ट्रांसफर की इक्का-दुक्का लिस्ट आई है लेकिन जंबो लिस्ट आने का सिलसिला अभी पंद्रह जुलाई के बाद ही शुरू होगा। इसके लिए एक.एक नाम शिक्षा निदेशालय से मंत्री तक पहुंच रहा है, जहां से हरी झंडी मिलने के बाद ही आदेश होंगे। तबादलों में मंत्री के साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय में भी काम चल रहा है। दोनों जगह से लिस्ट फ ाइनल होने के बाद वापस सक्षम अधिकारी के पास जाएगी, जहां से हस्ताक्षर के बाद जारी होगी।
दरअसल, शिक्षा विभाग को जुलाई से पहले ही ट्रांसफर करने थे, ताकि सेशन शुरू होने के साथ ही पढ़ाई हो सके। इस बीच पहले उदयपुर में चिंतन शिविर और राज्यसभा चुनाव के कारण विलंब होता चला गया। अब लिस्ट बनाने का काम शुरू हो चुका है। प्रिंसिपल और लेक्चरर की लिस्ट शिक्षा मंत्री स्तर पर तैयार हो रही है। इन लिस्ट्स में प्रिंसिपल और लेक्चरर के नाम के साथ ही उस नेताए अधिकारी या प्रभावशाली का नाम भी है, जिसने ट्रांसफर करवाने के लिए सिफारिश की है। ये लिस्ट सार्वजनिक नहीं होगी लेकिन इसी आधार पर बनने वाली एक लिस्ट शिक्षा मंत्री कार्यालय से मुख्यमंत्री कार्यालय भी जा रही है। जहां से हरी झंडी मिलने के बाद इन लिस्ट्स को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
ग्रेड थर्ड के ट्रांसफ र लास्ट में
माना जा रहा है कि राज्यभर में ग्रेड थर्ड के ट्रांसफर लास्ट में होंगे। इन टीचर्स की ट्रांसफर लिस्ट जारी होने के साथ ही तबादलों पर फिर से रोक लग जाएगी। विभाग का प्रयास है कि अंतिम दिन ट्रांसफर करेंगे ताकि बार बार संशोधन के लिए टीचर्स परेशान नहीं करें।
जितना प्रभाव, उतना नजदीक स्कूल
हर बार की तरह इस बार भी शिक्षा विभाग में प्रभावशाली नेताओं का बोलबाला है। जो जितना ज्यादा प्रभावशाली है, सिफ ारिश दमदार है, उसे उतनी ही नजदीक स्कूल मिलने वाली है। तबादलों में पहली प्राथमिकता मंत्रियों को मिल रही है। मंत्रियों ने अपने क्षेत्र की जो सिफारिश की है, उनके तबादले किए जाएंगे। इसके बाद सामान्य कांग्रेस विधायकों की सिफारिश मानी जा रही है। अगर कहीं कांग्रेस विधायक नहीं है तो कांग्रेस प्रत्याशी को भी मौका मिल रहा है।
आला अधिकारी भी कर रहे सिफारिश
शिक्षा विभाग में ट्रांसफर की सिफारिशें केवल नेता और मंत्री ही नहीं कर रहेए बल्कि कई आला अधिकारी भी अपने चाहने वालों के लिए सिफारिश करते हैं। लिस्ट में बकायदा इन अधिकारियों का जिक्र तक होता है। सचिवालय से लेकर हर विभाग के आला अधिकारी किसी न किसी टीचर की सिफारिश करते हैं।
ये रहेगा ट्रांसफ र रूट
टीचर्स ट्रांसफर की प्राथमिक लिस्ट शिक्षा निदेशालय, शिक्षा संकुल स्तर पर तैयार होकर शिक्षा मंत्री तक पहुंच रही है। वहां से इनमें संशोधन होने के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय भेजी जा रही है। जहां काफी फेरबदल होता है। इसी लिस्ट को वापस शिक्षा मंत्री को भेजा जाता हैए जहां से संबंधित अधिकारी को भेजकर जारी करवाया जाता है।


