
मौसम को लेकर आई बड़ी खबर, आज राज से मौसम का मिजाज बदलेगा






जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत राजस्थान में मौसम के अलग-अलग मिजाज देखने को मिल रहा है। हालांकि बीते 48 घंटे में पारे में उतार चढाव देखने को मिला। माउंट आबू, अजमेर, धौलपुर, सीकर, चूरू, पिलानी समेत कई शहरों में बीती रात न्यूनतम तापमान दो से चार डिग्री सेल्सियस तक बढ़ा। वहीं जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर में रात के साथ दिन में भी तापमान बढ़ा है। अब सोमवार रात से मौसम में पूरी तरह से ठंडक घुलने के साथ ही तापमान कुछ जिलों में पुन: जमाव बिंदु तक पहुंचेगा। बीते दिन जयपुर में भी तेज गर्मी रही। इसके साथ ही माउंट आबू समेत अन्य जगहों के पारे में तीन डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
माउंट आबू का पारा पहुंचा छह डिग्री
खासतौर पर आज से फिर से उत्तरी हवाओं का दौर मौसम पर हावी रहेगा। फतेहपुर, जोबनेर, माउंट आबू, चूरू सहित एक से दो जगहों पर पारा जमाव बिंदू तक पहुंचने के आसार रहेंगे। साथ ही बीते 24 घंटे में बीती रात को माउंट आबू का पारा छह, फतेहपुर का पारा 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक एक से दो दिनों में मौसम में फिर से ठंडक घुलेगी।
राजस्थान में 48 घंटे में यूं बदलेगा मौसम, पढ़ें पूरी खबर
चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ ने पलटा यहां मौसम
इधर आईएमडी के मुताबिक चक्रवाती तूफान मैंडूस देर रात तमिलनाडू की सीमाओं से टकरा चुका है। तमिलनाडू, आंध्रप्रदेश समेत तटीय राज्यों में तेज बारिश का दौर जारी है। तूफानी हवाओं के साथ हो रही बारिश की वजह से महबलिपुरम जाने वाले हाइवे पर यातायात रोक दिया गया है। बारिश ने तटीय इलाकों में काफी नुकसान पहुंचाया है।


