Gold Silver

राजस्थान में मानसून के दूसरे दौर को लेकर आई बड़ी खबर

 

जयपुर। राजस्थान में मानसून के दूसरे दौर को लेकर बड़ी खबर आई है। 20 अगस्त से राजस्थान में फिर से तेज बारिश का दौर शुरू होगा, जो एक सप्ताह तक जारी रहने की संभावना जताई जा रही है। हालाकि इसी बीच अगले एक सप्ताह तक राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा और कई जिलों के तापमान में एक से दो डिग्री तक बढ़ोतरी होगी। उधर, मौसम विभाग का कहना है कि तापमान तो बढ़ेगा, लेकिन गर्मी जोर नहीं दिखाएगी। बंगाल की खाड़ी में इस मानसून अब तक दो बार कम दबाव का क्षेत्र बना है और उसके चलते राजस्थान में जमकर बारिश हुई है।
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में 17 से 18 अगस्त के बीच फिर से कम दबाव का क्षेत्र बनेगा, जिसका असर राजस्थान में 20 अगस्त से दिखाई देगा। राजस्थान के पूर्वी इलाकों में भारी बारिश होगी और इस बार पश्चिमी राजस्थान में भी अच्छी बारिश होने की उम्मीद जग रही है। शर्मा की माने तो राजस्थान में अगले एक सप्ताह तक मानसूनी गतिविधियां कमजोर रहेंगी और उसके बाद फिर से बारिश का दौर चलेगा।
पहले ही जता दी थी संभावना
मौसम विभाग ने पहले ही संभावना जता दी थी कि 20 अगस्त के आसपास मानसून फिर से गति पकड़ेगा और राजस्थान में दूसरे चरण की बारिश का दौर शुर होगा। ऐसे में उम्मीद जगी है कि बीसलपुर में इस मानसून अच्छे पानी की आवक हो सकती है। दूसरे दौर की बारिश में इस बार पश्चिमी राजस्थान में सूखे पड़े बांध भी भर सकते हैं।
गंगानगर 40 डिग्री पर
राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान की बात करें तो गंगानगर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री पर बना हुआ है जो प्रदेश में सबसे अधिक रहा है। अन्य जिलों में फलौदी 38.9 डिग्री और चूरू 38.3 डिग्री पर रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिन तक तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हो सकती है।

Join Whatsapp 26