
स्कूलों खोलने को लेकर आयी बड़ी खबर,सरकार आज ले सकती हे ये फैसला






जयपुर। राज्य में कोरोना की दूसरी लहर के कारण बंद किए गए स्कूलों में १५ जुलाई से नौवीं से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को बुलाने पर विचार हो रहा है। मंत्रिमंडल की बुधवार को होने वाली बैठक में इस सम्बन्ध में फैसला हो सकता है।सूत्रों के अनुसार शिक्षा विभाग आला अधिकारियों के साथ मंथन कर स्कूल खोलने की तैयारी कर रहा है। अब तक हुए विचार के अनुसार पहले चरण में नौवीं से बारहवीं तक कक्षाएं शुरू होंगी। इनमें से नौवीं, दसवीं और बारहवीं कक्षा में विद्यार्थी पिछली कक्षाओं से प्रमोट होकर आ गए हैं लेकिन दसवीं बोर्ड का परिणाम जारी नहीं हुआ है।हालांकि ग्यारहवीं के विद्यार्थियों की पढ़ाई शिक्षा विभाग ने अस्थाई रूप से शुरू कर दी है। उनकी कक्षाएं भी चलाई जाएंगी, बाद में परिणाम दिया जाएगा। गौरतलब है कि राज्य में अप्रेल की शुरुआत में सभी स्कूल बन्द कर दिए गए थे। इसके बाद ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित हो गए। इसके बाद ७ जून से सभी सरकारी स्कूल खोल दिए गए लेकिन फिलहाल केवल शिक्षक उपस्थित हो रहे हैं।


