
कक्षा 6 से 8वीं तक की स्कूलों को खोलने को लेकर आई बड़ी खबर






बीकानेर । कोरोना काल से ही पूरे देश में स्कूलें बंद पड़ी है लेकिन धीरे-धीरे जैसे कोरोना कम हो रहा है राज्य सरकारें स्कूलों को खोलने की तैयारी कर रही है। राजस्थान सरकार ने भी कक्षा 9 से 12वीं तक की स्कूलों को खोल दिया है। लेकिन राज्य के सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में 6 से 8वीं तक की ऑफलाइन क्लासेज फिलहाल शुरू होने की कोई संभावना नहीं है। तीसरी लहर की आशंका में छोटे बच्चों को स्कूल नहीं भेजा जा रहा है। सरकार अब दिवाली के बाद ही इन क्लासेज को ऑफलाइन की छूट दे सकती है। दरअसल, शिक्षा निदेशालय के प्रस्तावों को भी सरकार ने किनारे करते हुए सिर्फ 9वीं से 12वीं के स्टूडेंट्स को स्कूल बुलाने की छूट दी है। देश के अन्य राज्यों में कक्षा एक से बारह तक स्कूल ओपन हो चुके हैं। शिक्षा विभाग ने ऑफलाइन क्लासेज बढ़ाने के लिए सरकार को नया प्रस्ताव नहीं भेजा है। कक्षा 6 से 8 तक के लिए भी विभाग की ओर से कोई प्रस्ताव नहीं है। शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी का कहना है कि हम कक्षा एक से बारह तक शुरू करने का प्रस्ताव सरकार को दे चुके हैं, ऐसे में जब भी आदेश मिलेगा, तब से स्कूल शुरू हो जाएंगे। कोई नया प्रस्ताव नहीं भेजा जा रहा है।
दिवाली के बाद उम्मीद
अब कक्षा छह से आठ की क्लासेज दिवाली के बाद ही शुरू होने की उम्मीद की जा रही है। दरअसल, हेल्थ डिपार्टमेंट ने सितंबर-अक्टूबर में तीसरी लहर आने की आशंका जताई थी। सितंबर का आधा महीना गुजर चुका है और तीसरी लहर की आहट अभी नहीं हुई। ऐसे में अगले महीने अक्टूबर तक इंतजार किया जाएगा। अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में दिवाली का अवकाश शुरू हो जाएगा। ऐसे में अब नवंबर के पहले सप्ताह के बाद क्लास छह से आठ के शुरू होने की उम्मीद की जा रही है।


