Gold Silver

बीकानेर सहित प्रदेशभर में स्कूल खोलने को लेकर आई बड़ी खबर

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर सहित प्रदेशभर में जल्द ही स्कूल खुलेंगे। बंद पड़े सरकारी व प्राईवेट स्कूलों को अब अगस्त में खोलने की उम्मीद की जा रही है। स्कूलों पर शिक्षा विभाग की सहमति लगभग बन गई है। स्कूल खोलने को लेकर शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने आज बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि सीएम से बात कर राज्य में स्कूल खोली जाएगी। अन्य राज्यों में स्कूल खोले जाने के सवाल परउन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश में स्कूल खोलने का फैसला होगा। अन्य राज्यों से रिपोर्ट मंगवाई जा रही है।

प्रैक्टिकल देने आ रहे हैं स्टूडेंट्स
प्रदेशभर में दस-दस के बैच में स्टूडेंट्स प्रैक्टिकल एग्जाम देने तो स्कूल आ रहे हैं, लेकिन पढ़ने के लिए नहीं आ सकते। अधिकांश स्कूलों में दस से ज्यादा स्टूडेंट्स ही एक साथ पहुंच रहे हैं। 12वीं क्लास के ये स्टूडेंट्स पूरे राज्य में स्कूल तक गए हैं, साथ भी बैठे, लेकिन कहीं से कोई बुरी खबर नहीं आई है।

सरकारी टीचर्स वैक्सीनेट हो चुके
राज्य सरकार ने स्पेशल स्लॉट देकर प्रदेश के सभी प्राइमरी और सेकेंडरी लेवल के टीचर्स को एक साथ वैक्सीनेट किया था ताकि स्कूल खुलने पर इन टीचर्स को समस्या नहीं हो। हालांकि इसका लाभ ये मिला कि अब वैक्सीनेट टीचर्स बच्चों के घर जाकर पढ़ा रहे हैं तो समस्या नहीं है।

Join Whatsapp 26