आठवें वेतन आयोग को लेकर सामने आई बड़ी खबर, जानिए कब से मिल सकती है सरकारी कर्मचारियों को ज़्यादा सैलरी

आठवें वेतन आयोग को लेकर सामने आई बड़ी खबर, जानिए कब से मिल सकती है सरकारी कर्मचारियों को ज़्यादा सैलरी

आठवें वेतन आयोग को लेकर सामने आई बड़ी खबर, जानिए कब से मिल सकती है सरकारी कर्मचारियों को ज़्यादा सैलरी

खुलासा न्यूज़। केंद्र सरकार ने जनवरी 2025 में 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) के गठन को मंजूरी दे दी है। यह कदम लाखों केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए राहत की खबर लेकर आया है। आयोग के लागू होने के बाद सैलरी, भत्ते और पेंशन में इजाफा संभावित है।

मिनिमम बेसिक सैलरी में संभावित बढ़ोतरी
8वें वेतन आयोग के लागू होने पर केंद्रीय कर्मचारियों की मिनिमम बेसिक सैलरी 18,000 से बढ़कर 30,000 रुपये तक जा सकती है। यानी हर सैलरी ग्रुप के कर्मचारियों के बेसिक वेतन और भत्तों में इजाफा होगा।

कब से लागू हो सकता है 8वां वेतन आयोग?
7वें वेतन आयोग का कार्यकाल 31 दिसंबर 2025 को खत्म होना था। पहले उम्मीद की जा रही थी कि 8वां वेतन आयोग 1 जनवरी 2026 से लागू होगा। अब माना जा रहा है कि प्रशासनिक प्रक्रिया और अन्य वजहों से ये आयोग 2026 के अंत या 2027 की शुरुआत में लागू हो सकता है। तब तक 7वें वेतन आयोग का कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है।

किसे मिलेगा फायदा?
50 लाख केंद्रीय सरकारी कर्मचारी सीधे लाभान्वित होंगे। 65-68 लाख पेंशनभोगी भी इसका फायदा उठा सकेंगे। आयोग की अध्यक्षता, सदस्यों की नियुक्ति, शर्तें (ToR), और बजटीय प्रावधान जैसे प्रशासनिक मुद्दों के कारण प्रक्रिया धीमी है। मौजूदा सैलरी स्ट्रक्चर के बदलाव तथा हितधारकों से इनपुट मांगने की प्रक्रिया जारी है।

8वें वेतन आयोग से केंद्रीय कर्मचारियों व पेंशनभोगियों की सैलरी, भत्ते व पेंशन में पर्याप्त बढ़ोतरी होगी, लेकिन इसकी प्रक्रिया में अभी थोड़ा समय और लग सकता है। लागू होने के बाद इससे जुड़ा फायदा लाखों परिवारों तक पहुंचेगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |