रीट लेवल-1 को लेकर आई बड़ी खबर, बीकानेर शिक्षा निदेशालय ने कर ली पूरी तैयारी - Khulasa Online रीट लेवल-1 को लेकर आई बड़ी खबर, बीकानेर शिक्षा निदेशालय ने कर ली पूरी तैयारी - Khulasa Online

रीट लेवल-1 को लेकर आई बड़ी खबर, बीकानेर शिक्षा निदेशालय ने कर ली पूरी तैयारी

बीकानेर. रीट लेवल 2 को निरस्त होने के बाद अब शिक्षा विभाग की ओर से अध्यापक लेवल 1 को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कमर कस ली है। बीकानेर निदेशालय की ओर से भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, और अब जल्द ही लेवल 1 की कटऑफ लिस्ट जारी होने का इंतजार किया जा रहा है। शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार निदेशालय की ओर से जल्द ही अध्यापक भर्ती लेवल 1 की कटऑफ जारी होने की संभावना है, जिसके लिए निदेशालय की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है।

26 सितम्बर को आयोजित रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा के बाद मानो ये भर्ती एक राष्ट्रीय मुद्दा बन गई। 31 हजार पदों पर निकाली गई भर्ती में विशेष शिक्षकों के पदों को जोड़ते हुए सरकार की ओर से पदों की संख्या 32 हजार की गई। निदेशालय की ओर से पदों का वर्गीकरण करते हुए जहां लेवल 2 में करीब साढ़े 16 हजार पद रखे गए तो वहीं लेवल 1 में करीब साढ़े 15 हजार पद रखे गए, लेकिन लेवल 2 में पेपरलीक और बढ़ते दबाव के चलते सरकार ने लेवल 2 को निरस्त कर जल्द ही लेवल 1 को पूरा करने के लिए कमर कस ली है। पहले जहां आवेदन के लिए 9 फ रवरी का समय था तो वहीं निदेशालय की ओर से आवेदन की तिथि बढ़ाकर 16 फरवरी कर दी गई थी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26