बारिश को लेकर बड़ी खबर, जानिए मौसम कैसा रहेगा अगले 5 दिन

बारिश को लेकर बड़ी खबर, जानिए मौसम कैसा रहेगा अगले 5 दिन

जयपुर। प्रदेश में मानसून की धीमी पड़ी रफ्तार से लगातार गर्मी और उमस से लोग परेशान हैं। मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पश्चिम मानूसन की उत्तरी सीमा भीलवाड़ा, धौलपुर और बाड़मेर जिलों में अटकने की वजह से रफ्तार काफी धीमी पड़ गई है।बारिश होने में करीब एक सप्ताह से ज्यादा की देरी होने की पूरी संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को सीकर, अलवर, भरतपुर, बारां समेत अन्य जगहों पर तेज हवा चलने के आसार हैं। जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा और उदयपुर संभाग में भी मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश के आसार हैं। शनिवार से चार पांच दिन मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना है। प्रमुख जगहों का पारा प्रदेश में बीते दिन गुरुवार को दिन का सबसे अधिक पारा चूरू का ४३.४, गंगानगर का ४१.८, पाली का ४०.२, नागौर का ४१.२, करौली का ४०.९, फलौदी का ४२.८, जैसलमेर का ४१.१, जयपुर का पारा ४०, सीकर का ४०.२, वनस्थली का ३९.८, बूंदी का ३९.६, बाडमेर का ४०.३ डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया।
यहां बरसे मेघ बीते २४ घंटे में आज सुबह तक भरतपुर के सीकरी में १४७ एमएम, बयाना में ३०, नदबई में २६, बूंदी के इंद्रगढ में १८, चित्तौड के कपासन में ३०, भोपालसागर में २८, बडीसादडी में २३, धौलपुर के बसेरी में २०, झालावाड के पचपहर में १०३, गागरेन में ८५, पिडवा में ५२, राजगढ में ५१, महावीरजी में ३३, रामगंजमंडी में १८, मेडता में २८, जायल में २६, चौथ का बरवाड़ा में ३९, टोंक के चांदसेन में १८ एमएम बारिश दर्ज की गई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |