
बीकानेर में बारिश को लेकर आई बड़ी खबर, फिर से चेतावनी जारी






बीकानेर. मौसम विभाग ने बीकानेर में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। गुरुवार को बीकानेर में मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की वर्षा व बूंदाबांदी होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने पिछले दिनों जारी चेतावनी में कहा था कि नया वेदर सिस्टम डवलप होने के कारण बीकानेर में पांच से सात जुलाई के बीच तेज बारिश हो सकती है। इसके बाद छह व सात जुलाई को तेज बारिश की उम्मीद जताई गई। पिछले दो दिन से बीकानेर में भारी उमस का माहौल है।


