
पूनरासर मेले को लेकर आई बड़ी खबर, व्यवस्थाओं को लेकर SP ने कही ये बात, देखे वीडियो






पूनरासर मेले को लेकर आई बड़ी खबर, व्यवस्थाओं को लेकर SP ने कही ये बात, देखे वीडियो
खुलासा न्यूज़। बीकानेर सहित पुरे प्रदेश में मेले-मगरियो को दौर परवान पर है। बीकानेर शहर से पूनरासर हनुमान जी मेले में हजारों की संख्या में यात्री पूनरासर पहुंचकर बाबा के दर्शन करते है। वहीं पूरे जिले सहित दूर दराज के पदयात्री भी बड़ी संख्या में भादवा मेले पर पहुंच कर बाबा के दरबार में अपनी हाजरी लगाते है।
इस बार मुख्य दिन 10 सितंबर को मंगलवार होने से बाबा के श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह का माहौल है। जिला कलेक्टर ने भी बीकानेर में स्थानीय अवकाश के आदेश जारी कर दिए है। जिला कलेक्टर के आदेशानुसार 10 सितंबर 2024 मंगलवार को पूनरासर हनुमान मेले के अवसर पर जिले में स्थानीय अवकाश रहेगा।
वही खुलासा से बातचीत की दौरान बीकानेर SP तजस्विनी गौतम ने कहा की पूनरासर मेले को लेकर पुलिस प्रसासन पूरी तरह से अलर्ट है। मेले के दौरान लगने वाले भंडारे और सेवादारों के लिए अलग से निर्देश जारी किये जायेगे। जिसमे मुख्य मार्गो पर टैंट की दुरी और वाहनों की पार्किग की व्यवस्था और भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्गो की व्यवस्था की जायेगी


