मार्केट खुलने व शादी समारोह को लेकर आई बड़ी खबर

मार्केट खुलने व शादी समारोह को लेकर आई बड़ी खबर

बीकानेर. राज्य सरकार की ओर से रविवार को नई गाइडलाइन में कई छूट व कई पाबंदियां लगाई गई है। इनमें दुकानें व शॉपिंग मॉल्स एवं अन्य व्यावसायिक-व्यापारिक प्रतिष्ठान रोजाना 8 बजे तक खुलने की अनुमति दी गई है। साथ ही विवाह समारोह में अब सिर्फ 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे। 30 जनवरी के बाद 100 लोगों शामिल होने की अनुमति दी गई। इसके अलावा प्रदेश में सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को रात 11 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक जन अनुशासन कफ्र्यू भी लागू होगा। वहीं इस माह आने वाले त्योहार में लोहड़ी व मकर संक्रांति पर होने वाले कार्यक्रम पर पाबंदी और घर पर मनाए जाने का आदेश है। साथ ही धार्मिक स्थल सुबह 5 से 8 बजे तक खुले रहेंगे। इसके साथ ही रेस्तरां में 50 फीसदी क्षमता के साथ बैठाए जा सकेंगे।

 

यह खुले रहेंगे

 

– वे फैक्ट्रियां जो निरंतर उत्पादन हो रहा हो, जिनमें रात्रिकालीन शिफ्ट चालू हो।
– आईटी,दूरसंचार, ई-कॉमर्स कंपनियां
– कैमिस्ट शॉप
– विवाह समारोह आयोजन संबंधी
– अनिवार्य एवं आपातकालीन सेवाओं से संबंधित कार्यालय
– चिकित्सा सेवाओं से संबंधित कार्यस्थल
– वैक्सीनेशन स्थल पर आने-जाने
– बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट से आने-जाने
– माल, परिवहन करने वाले भार वाहनों के आवागमन, माल के लोडिंग एवं अनलोडिंग तथा उक्त कार्य के लिए नियोजित व्यक्ति।

Join Whatsapp 26