पुलिसकर्मियों के लिए अवकाश को लेकर आई बड़ी खबर, परिवार के साथ मना सकेंगे जन्मदिन

पुलिसकर्मियों के लिए अवकाश को लेकर आई बड़ी खबर, परिवार के साथ मना सकेंगे जन्मदिन

सीकर । पुलिसकर्मियों के लिए लगातार ड्यूटी बेहद तनाव भरा काम है. उन्हें छुट्टियों के लिए काफी मुश्किलें आती हैं. ऐसे में सीकर पुलिस अधीक्षक ने नई पहल की है. इस पहल से न सिर्फ पुलिसकर्मियों को राहत मिलेगी, बल्कि उनके परिजनों के लिए भी यह सौगात होगी. सीकर एसपी के इस फैसले के बाद पुलिसकर्मियों में काफी खुशी का माहौल है. एसपी कुंवर राष्ट्रदीप का मानना है कि ऐसा करने से पुलिसकर्मी अपने परिवार के साथ तो होंगे ही, साथ ही तनाव कम करने में भी ये काफी सहायक रहेगा.
परिवार के साथ खुशियां बांटने का मिलेगा मौका
पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने एक आदेश से जिले के सभी पुलिस​कर्मियों को उनके जन्मदिन का तोहफा दिया है. पुलिस अधीक्षक ने जारी आदेश में कहा है कि पुलिसकर्मी अब से अपने जन्मदिन पर छुट्टी मना सकेंगे. ताकि इस खुशी के मौके को वे अपने परिवार के साथ एंजॉय कर सकें.
जन्मदिन पर 24 घंटे के लिए मिलेगा अवकाश
पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि पुलिसकर्मी को उसके जन्मदिन के दिन दोपहर 12 बजे से अगले दिन दोपहर 12 बजे तक की छुट्टी मिलेगी. ताकि पुलिसकर्मी भी अपने जन्मदिन को अपने परिवारीजनों के साथ सेलीब्रेट कर सकें. इससे पुलिसकर्मियों के साथ उनके परिजन भी खुश हो सकेंगे.
स​मस्त कर्मियों को आदेश की अनुपालना के निर्देश
पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने समस्त पुलिस उप अधीक्षकों को जारी आदेश में कहा है कि उनके अधीन आने वाले सभी पुलिस कर्मचारियों की जन्मतिथि के अनुसार सूची तैयार करवाई जाए. साथ इस आदेश को रॉलकॉल में पढ़कर सुनाया जाए. ताकि सभी कर्मचारी जन्मदिन के दिन अपने अवकाश का उपयोग करवाना सुनिश्चित कर सकें.

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |