
पांचवीं व आठवीं क्लास के रिजल्ट को लेकर आई बड़ी खबर






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । पांचवीं व आठवीं क्लास के रिजल्ट को लेकर बड़ी खबर आई है । शिक्षा विभाग आज-कल में रिज़ल्ट घोषित कर देगा। पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षा कार्यालय ने रिजल्ट तैयार करके फाइल शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल के पास भेज दी है, जहां से हरी झंडी मिलने के बाद रिजल्ट सार्वजनिक हो जाएगा। पूरे राज्य का रिजल्ट एक साथ जारी होगा।
पंजीयक कार्यालय ने शुक्रवार को ही रिजल्ट तैयार कर लिया था। इस बीच अवकाश आने के रिजल्ट घोषित करने पर निर्णय नहीं हो सका। दरअसल, अभी ये तय नहीं हो पाया है कि शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला रिजल्ट जारी करेंगे या फिर विभागीय स्तर पर ही ये प्रोसेस बिना किसी औपचारिकता के पूरा हो जाएगा। दरअसल, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के परिणाम बिना शिक्षा मंत्री ही घोषित हो रहे हैं।


