फास्टैग को लेकर बड़ी खबर अब 3000 रुपए में सालभर की छुट्टी

फास्टैग को लेकर बड़ी खबर अब 3000 रुपए में सालभर की छुट्टी

फास्टैग को लेकर बड़ी खबर अब 3000 रुपए में सालभर की छुट्टी

भारत केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने देशभर के वाहन चालकों के लिए एक बड़ी राहत की घोषणा की है। १५ अगस्त २०२५ से फास्टैग आधारित वार्षिक पास शुरू किया जाएगा, जिसकी कीमत मात्र ३००० रुपये होगी। यह पास निजी गैर-व्यावसायिक वाहनों (जैसे कार, जीप, वैन आदि) के लिए होगा और यह एक साल या २०० यात्राओं तक, जो भी पहले हो, वैध रहेगा।ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगा पास

इस नई स्कीम के तहत, वाहन चालकों को बार-बार फास्टैग रिचार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी। यह पास राजमार्ग यात्रा ऐप  और वेबसाइट्स पर उपलब्ध होगा, जहां इसे आसानी से एक्टिवेट या रिन्यू किया जा सकेगा।
वेटिंग टाइम कम करने के लिए उठाया कदम
गडकरी ने यह भी बताया कि यह कदम टोल प्लाजा पर भीड़ कम करने, वेटिंग टाइम घटाने और टोल संबंधी विवादों को खत्म करने में मदद करेगा। खासकर ६० किलोमीटर के दायरे में स्थित टोल प्लाजा से प्रभावित यात्रियों को इससे बड़ी राहत मिलेगी। यह नई नीति न केवल यात्रा को सुविधाजनक बनाएगी, बल्कि डिजिटल और कुशल टोल संग्रह प्रणाली को भी बढ़ावा देगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |