डूडी के स्वास्थ्य को लेकर आई बड़ी खबर

डूडी के स्वास्थ्य को लेकर आई बड़ी खबर

बीकानेर। राजस्थान कृषि उद्योग विकास बोर्ड के अध्यक्ष और विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता रहे रामेश्वर डूडी को ब्रेन हेमरेज हुआ है। डूडी को रविवार सुबह बेहोशी की हालत में मानसरोवर स्थित एक निजी अस्पताल ले लाया गया। यहां से दोपहर में उन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल में शिफ्ट किया गया। सर्जरी के बाद भी उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
डूडी को रविवार सुबह सात बजे सिर में दर्द महसूस हुआ। उन्होंने दवा ली थी, लेकिन स्थिति बिगड़ती गई। करीब साढ़े आठ बजे उन्हें श्यामनगर आवास से मानसरोवर स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। रास्ते में उन्हें उल्टी हुई फिर वे बेहोश हो गए। निजी अस्पताल में उन्हें वेंटीलेटर सपोर्ट पर लिया गया।कुछ देर बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत डूडी की कुशलक्षेम पूछने के लिए अस्पताल पहुंचे। मुख्यमंत्री के निर्देश पर एसएमएस अस्पताल से डॉ. अचल शर्मा व अन्य डॉक्टरों की टीम निजी अस्पताल पहुंची। वहां से दोपहर 1.20 बजे डूडी को एसएमएस अस्पताल लाया गया। डॉ. अचल शर्मा ने बताया कि दोपहर 1.34 बजे न्यूरो सर्जरी विभाग के ऑपरेशन थियेटर में डूडी की तीन घंटे सर्जरी चली, जिसमें ब्रेन से क्लॉट निकाल दिया गया है, लेकिन डूडी की हालत अभी नाजुक बनी हुई है। 24 घंटे बाद ही डूडी के स्वास्थ्य की स्थिति साफ हो पाएगी।
राष्ट्रपति ने ली कुशलक्षेम
डूडी की कुशलक्षेम पूछने के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी एसएमएस अस्पताल पहुंचे। उनके अलावा कई मंत्री और नेता भी अस्पताल पहुंचे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |