
कक्षा 6,7,9 और 11वीं कक्षाओं के परीक्षा परिणाम को लेकर आई बड़ी खबर






खुलासा न्यूज़, बीकानेर । प्रदेश के सरकारी स्कूलों में छठीं, सातवीं, नवीं और 11वीं कक्षा कापरीक्षा परिणाम सोमवार को जारी किया जाएगा लेकिन इससे पहले ही स्टूडेंट्स की मार्कशीट प्रिंट करना शिक्षकों के लिए परेशानी बन गया। अंकतालिका के लिए जनरेट आल तथा प्रिंट आल का बटन नही होने से एक एक अंकतालिका को जनरेट व प्रिंट करने में अधिक समय लग रहा है। कई स्कूलों के पास कम्प्यूटर ही नहीं है ऐसे में शिक्षकों को मोबाइल से डेटा फीडिंग करना होता है ऐसे में गलती भी होती हैं, उस पर अनलॉक करने का अधिकार भी शिक्षकों के पास नहीं है। अनलॉक के लिए अधिकांश स्कूलों को सीबीईओ के पास जाना पड़ता है। अगर अनलॉक का अधिकार शिक्षकों के पास होता है तो समय कम लगेगा और काम आसानी से हो सकेगा।


