
स्कूलों में एडमिशन को लेकर आई बड़ी खबर






बीकानेर प्रदेश के सरकारी स्कूल्स में क्लास नौ से बारह तक के स्टूडेंट्स को अब 31 जुलाई तक एडमिशन मिल सकेगा। पहले पंद्रह जुलाई लास्ट डेट थी लेकिन अब इसमें बढ़ोतरी कर दी गई है। वहीं क्लास एक से आठ तक के स्टूडेंट्स के वर्षपर्यंत ही एडमिशन हो सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
सरकारी व प्राइवेट स्कूल्स को इसी आदेश का इंतजार था। दरअसल, एडमिशन का प्रोसेस पंद्रह जुलाई तक पूरा नहीं हो सका था। उम्मीद की जा रही थी कि डेट्स में बढ़ोतरी होगी। पिछले सालों में भी डेट्स में बढ़ोतरी होती रही है।
बोर्ड की मार्कशीट में विलंब
दरअसल, दसवीं की परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के बाद भी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से मार्कशीट वितरण में देरी की गई। बीकानेर में दो दिन पहले ही मार्कशीट्स आई है। ऐसे में प्राइवेट और सरकारी स्कूल्स ने अब तक मार्कशीट का वितरण नहीं किया है। अब सभी मार्कशीट्स का वितरण किया जा रहा है। इसके बाद ही ग्यारहवीं व बारहवीं में एडमिशन दिया जा सकता है।


