
नई गाइडलाइन के बीच प्रदेश में 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर आई बड़ी खबर






खुलासा न्यूज, बीकानेर। कोरोना के मामले बढऩे के बाद राजस्थान सरकार ने पाबंदियों का दायरा और बढ़ा दिया है। प्रदेश के सभी शहरी क्षेत्रों में 12वीं तक के स्कूल 30 जनवरी तक के लिए बंद कर दिए हैं। गृह विभाग ने नई गाइडलाइन थोड़ी देर पहले ही जारी की थी। इस गाडइलाबन के बीच बोर्ड परीक्षाओं से जुड़ी अहम खबर भी सामने आई है। प्रदेश में 3 मार्च से 10वीं 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं
प्रस्तावित है। परीक्षा को लेकर उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक सोमवार को 12 बजे सचिवालय समिति कक्ष में बैठक होगी। बैठक में प्रश्न पत्रों का वितरण, परीक्षा केंद्रों को लेकर चर्चा होगी । एक तरफ जहां एक्सपर्ट कह रहे है कि फरवरी और मार्च में कोरोना की तीसरी लहर पीक पर होगी। वहीं बोर्ड की परीक्षाएं भी मार्च में शुरू होने जा रही है। ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि कि कोरोना के साये में क्या बोर्ड की परीक्षाएं होगी ? अब प्रदेश के मुख्या क्या निर्णय लेते है।


