Gold Silver

बड़ी खबर: 7 आरएएस अधिकारियों के तबादल, असीजा होगे अतिरिक्त निदेश माध्यमिक शिक्षा

जयपुर: राज्य सरकार के कार्मिक विभाग ने 7 आरएएस अधिकारियों का तबादला किया. कार्मिक विभाग ने तबादले का आदेश जारी किया. 1एसडीओ के रिक्त पद को, 1 अतिरिक्त कलेक्टर के रिक्त पद को तबादले के जरिए भरा, तो जेडीए जयपुर के रिक्त पद पर एपीओ शिप्रा शर्मा की पोस्टिंग हुई. कुल मिलाकर चार रिक्त पदों को इस सूची में भरा.
7 आरएएस अधिकारियों का तबादला
रचना भाटिया- राजस्व अपील अधिकारी, हनुमानगढ़
अशोक कुमार असीजा- अतिरिक्त निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, बीकानेर
कुशल कुमार कोठारी- अतिरिक्त जिला कलेक्टर (भू.अ.) चित्तौडग़ढ़
रागिनी डामोर- अतिरिक्त निदेशक, एच.सी.एम. रीपा, उदयपुर
शिप्रा शर्मा- उपायुक्त, जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर
दीपक मेहता- उप निदेशक, एच.सी.एम. रीपा, उदयपुर
शिप्रा जैन- उपखंड अधिकारी, नाराय

Join Whatsapp 26