Gold Silver

बडी खबर: प्रदेश के 40 दरोगा दागी साबित, बीकानेर के ये दो थानेदार भी शामिल

बीकानेर। सुबे के 40 दरोगा दागी साबित हो गए, जिनमे 6 महिलाओं सहित दो बीकानेर के थानेदार शामिल है। एसओजी ने सबके खिलाफ़ नामजद एफआईआर दर्ज़ की है। मामला पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुई सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 की लिखित परीक्षा से जुड़ा है जिसे जांच के बाद एसओजी ने लीक मान लिया है। एसओजी की ओर से सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 के पेपर लीक प्रकरण में एक एफआईआर दर्ज की है। 13, 14 और 15 सितंबर 2021 को हुई सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के पेपर जगदीश विश्नोई गैंग ने ही लीक किए थे। जगदीश विश्नोई की गैंग में यूनिक भांबू उर्फ पंकज चौधरी, हर्षवर्धन सिंह मीणा, शिवरतन मोट, रिंकू शर्मा सहित कुछ व्यक्ति शामिल हैं। साजिश के तहत पेपर को लीक करने के बाद दर्जनों अभ्यर्थियों को सॉल्व पेपर पढ़ाया गया। कई अभ्यर्थियों और अन्य आरोपियों के बारे में एसओजी को जानकारी मिल गई है। एसओजी की ओर चयनित थानेदारों समेत 40 के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। आरोपियों में 6 महिला सब इंस्पेक्टर भी शामिल हैं।
लाखों रूपयों का लेनदेन
एसओजी की तफ्तीश में खुलासा हुआ है कि पेपर लीक गैंग के सदस्यों की ओर से सैंकड़ों अभ्यर्थियों से लाखों रुपए लेकर सॉल्व पेपर पढ़ाया गया। यानी जो पेपर सबसे पहले जगदीश विश्नोई ने लीक किया था। इस पेपर को जगदीश विश्वोई की ओर से सॉल्व किया गया और बाद में वाट्सएप के जरिए गैंग के अन्य गुर्गों को भेजा गया। अलग अलग गुर्गों ने अन्य अभ्यर्थियों से लाखों रुपए वसूल करके सॉल्व पेपर पढ़ाया। सॉल्व पेपर पढऩे वाले लगभग सभी अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में पास हो गए लेकिन कई शारीरिक दक्षता परीक्षा में फेल हो गए। 8 अभ्यर्थी ऐसे भी हैं, जिनका सब इंस्पेक्टर भर्ती में चयन हो गया लेकिन उन्होंने ज्वॉइन नहीं किया। डिप्टी एसपी नियाज मोहम्मद खान की ओर से एसओजी में एफआईआर दर्ज कराई गई है। अब सभी माफियाओं और अभ्यर्थियों की धरपकड़ शुरू हो गई है।
इनके विरुद्ध हुई एफआईआर
1 राजेश खंडेलवाल निवासी जयपुर
2 जगदीश विश्नोई निवासी सांचौर
3 यूनिक भांबू निवासी पूनिया कॉलोनी चूरू
4 शिवरतन मोट निवासी राजियासर जिला गंगानगर
5 हर्षवर्धन मीणा निवासी सलमपुर, महुआ जिला दौसा
6 अशोक सिंह नाथावत अज्ञात
7 राजेंद्र यादव निवासी कालाडेरा जिला जयपुर
8 रिंकू शर्मा निवासी दौसा
9 स्वरूप मीणा निवासी दौसा
10 प्रेमसुखी निवासी बीकानेर
11 नरेश विश्नोई सांचौर
12 नारंगी कुमारी विश्नोई निवासी सांचौर
13 राजेश्वरी देवी निवासी सांचौर
14 गोपीराम जांगू सियागो की बाड़ी जिला बाड़मेर
15 श्रवण कुमार विश्नोई निवासी गुडामालानी जिला बाड़मेर
16 मनोहर विश्नोई निवासी फगालिया जिला बाड़मेर
17 सुरेंद्र विश्नोई निवासी दातां जिला सांचौर
18 करणपाल गोदारा अज्ञात
19 विवेक भांबू अज्ञात
20 एकता कुमारी अज्ञात
21 रोहिताश्व कुमार निवासी मलसीसर जिला झुंझुनू
22 चंचल निवासी फिटकासनी जिला जोधपुर
23 सिद्धार्थ यादव निवासी जयपुर
24 भूपेंद्र सारण निवासी सांचौर
25 अनिल कुमार मीणा अज्ञात
26 सुरेश ढाका निवासी सांचौर
27 कमलेश मीणा निवासी गोविंदगढ़ जिला जयपुर
28 अरुण शर्मा निवासी श्रीमाधोपुर जिला सीकर
29 सुनील निवासी कोलायत जिला बीकानेर
30 महेंद्र निवासी आकोली जिला सांचौर
31 सुनील भांबू निवासी हेमगुढा जिला सांचौर
32 कमलेश ढाका अज्ञात
33 सुरेश साऊ निवासी हेमागुढा जिला सांचौर
34 दिनेश सारण निवासी बिदानी जिला सांचौर
35 अभय सिंह निवासी सिवाडा जिला सांचौर
36 मनोहर लाल निवासी भीनमाल जिला सांचौर
37 मनोहर सिंह निवासी सेडिया जिला सांचौर
38 भगवती विश्नोई निवासी सांचौर
39 प्रवीण विश्नोई निवासी देवाल जिला सांचौर
40 गणपत लाल विश्नोई निवासी कारावली जिला सांचौर

Join Whatsapp 26