
हरियाणा के बड़े नेता बीकानेर में, किसानों के मुद्दे उठाए






खुलासा न्यूज,बीकानेर। हरियाणा के दो बड़े नेता शनिवार को बीकानेर में रहे। इनमें एक हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला विवाह समारोह में हिस्सा लेने आए हैं तो कुलदीप बिश्नोई किसान सम्मेलन में जनता के बीच दिखाई दिए। कुलदीप बिश्नोई ने केंद्र सरकार की नीतियों पर जमकर हमले किए तो दुष्यंत चौटाला अपने परिवार के साथ ही व्यस्त रहे।
दुष्यंत परिवार के साथ व्यस्त
हरियाणा के मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला अपने परिवार के साथ ही व्यस्त रहे। वे विशेष विमान से बीकानेर आए और सीधे नरेंद्र भवन होटल गए। उनके साथ परिवार के सदस्य भी थे। जेड प्लस सिक्योरिटी में दुष्यंत को नाल से होटल तक पुलिस दल साथ रहा। नाल एयरपोर्ट से बीस मिनट में वो होटल पहुंच गए। जहां परिजनों ने ही उनका स्वागत और अभिनन्दन किया।
किसानों के साथ कुलदीप
बज्जू में आयोजित किसान सम्मेलन में कुलदीप बिश्नोई ने भाजपा सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए। उन्होंने किसान आंदोलन को अब तक का सबसे बड़ा संघर्ष बताया। यह सम्मेलन पंचायत चुनाव में पप्पूदेवी तेतरवाल के प्रधान बनने पर हुआ था। इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी भी शामिल हुए हैं, जबकि केबिनेट मंत्री गोविन्दराम मेघवाल कार्यक्रम में नहीं आए। मेघवाल के नहीं आने पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। दो दिन पहले मेघवाल के बीकानेर आने पर तेतरवाल ने ही शहर में सबसे ज्यादा हॉर्डिंग्स लगाए थे। इसके बाद भी मेघवाल नहीं गए


