कोटगेट के पास बाबा रामदेव का विशाल जागरण आज

कोटगेट के पास बाबा रामदेव का विशाल जागरण आज

बीकानेर के हृदय स्थल कोटगेट पर शनिवार को बाबा रामदेव जी के विशाल जागरण का आयोजन होगा। जिसको लेकर संपूर्ण तैयारियां अंतिम चरण पर है प्रशासन द्वारा भी निरीक्षण करके मौका जायजा लिया गया है। कोटगेट व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव मदान ने बताया आयोजित होने वाले आज भक्ति संध्या में श्याम मोदी एंड पार्टी द्वारा राजस्थान के सुप्रसिद्ध कलाकार दिव्य चैनल कलाकार सुनीता बागड़ी, भजन सम्राट जोधपुर से ललित लहरिया, मुंबई से राजा अलबेला, बीकानेर से रफ ीक सागर, नियाज हसन, मास्टर नानू, नवदीप बीकानेरी एवं दिल्ली से अद्भुत जाके अपनी प्रस्तुति देंगे। जागरण का प्रसारण दिव्य चैनल द्वारा प्रसारित किया जाएगा। जागरण में बीकानेर के सुप्रसिद्ध साउंड चौधरी डीजे साउंड के साथ सभी कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। संपूर्ण बीकानेर क्षेत्र में रामदेव जी के भक्तों में आज आयोजित होने वाले जागरण को लेकर उत्साह देखा जा रहा है इस जागरण में शिव रासीसर से म्यूजिकल ग्रुप अपने कलाकार दिखाएंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |