Gold Silver

कोटगेट के पास बाबा रामदेव का विशाल जागरण आज

बीकानेर के हृदय स्थल कोटगेट पर शनिवार को बाबा रामदेव जी के विशाल जागरण का आयोजन होगा। जिसको लेकर संपूर्ण तैयारियां अंतिम चरण पर है प्रशासन द्वारा भी निरीक्षण करके मौका जायजा लिया गया है। कोटगेट व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव मदान ने बताया आयोजित होने वाले आज भक्ति संध्या में श्याम मोदी एंड पार्टी द्वारा राजस्थान के सुप्रसिद्ध कलाकार दिव्य चैनल कलाकार सुनीता बागड़ी, भजन सम्राट जोधपुर से ललित लहरिया, मुंबई से राजा अलबेला, बीकानेर से रफ ीक सागर, नियाज हसन, मास्टर नानू, नवदीप बीकानेरी एवं दिल्ली से अद्भुत जाके अपनी प्रस्तुति देंगे। जागरण का प्रसारण दिव्य चैनल द्वारा प्रसारित किया जाएगा। जागरण में बीकानेर के सुप्रसिद्ध साउंड चौधरी डीजे साउंड के साथ सभी कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। संपूर्ण बीकानेर क्षेत्र में रामदेव जी के भक्तों में आज आयोजित होने वाले जागरण को लेकर उत्साह देखा जा रहा है इस जागरण में शिव रासीसर से म्यूजिकल ग्रुप अपने कलाकार दिखाएंगे।

Join Whatsapp 26