
आईजी की बडी पहल, हर माह के अंतिम शुक्रवार को परिवादियों से होगे रूबरू






बीकानेर। पुलिस आमजन के साथ इसी थीम के साथ बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश अब परिवादियों से ई-जनसुनवाई करेंगे। ई-जनसुनवाई हर माह के अंतिम शुक्रवार को शाम चार बजे से पांच बजे तक की जाएगी। वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए होने वाली ई-जनसुनवाई में चारों जिले पुलिस अधीक्षक शामिल होंगे। पहली जनसुनवाई शनिवार को होगी। इसकी तैयारियां कर ली गई है। करीब 15 परिवादी इस ई-जनसुनवाई में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आईजी के समक्ष अपनी समस्या को रखेंगे।
ई-जनसुनवाई के लिए परिवादी की सूचना जिला साइबर सेल के मार्फत हर माह के अंतिम सोमवार तक रेंज कार्यालय की साइबर सेल के वाट्सअप नंबर 8764507304 व ईमेल आईडी [email protected] पर भिजवानी होगी। इसमें भी अगर कोई परिवादी ई-जनसुनवाई से वीडियो कांफ्रेंस से जुड़ने में असमर्थ है तो वह कार्यालय की ओर से जारी वाट्सअप नंबर पर अपनी बात रख सकेगा। ई-जनसुनवाई की कार्रवाई जिलास्तर पर जिला साइबर सेल करेगी। रेंज स्तर पर ई-जनसुनवाई का पर्यवेक्षण रेंज साइबर सेल की ओर से किया जाएगा।
बीकानेर रेंज के अधीनस्थ जिलों के परिवादी बीकानेर मुख्यालय पर आकर अपना परिवाद देते है अथवा अपनी बात रखते है। ऐसे में कुछ परिवादी बीकानेर आने में असमर्थ होते है, जिससे उन्हें न्याय नहीं मिल पाता। ऐसे में अब ऐसे परिवादी जो बीकानेर आने में असमर्थ है वे ई-जनसुनवाई के जरिए बीकानेर आईजी से अपनी फरियाद कर सकेंगे।
पुलिस आमजन के लिए है। आमजन की पीड़ा दूर नहीं कर सके तो फिर पुलिस में होने का क्या मतलब है। आमजन को पुलिस सहज और सरल उपलब्ध हो इसी कड़ी में ई-जनसुनवाई की व्यवस्था शुरू की है। शनिवार से इसकी शुरुआत कर रहे हैं। इसके बाद हर माह के शुक्रवार को शाम चार से पांच बजे ई-जनसुनवाई करेंग। ओमप्रकाश, बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक


