
बडी घटना: मां बेटी की नहर में गिरने से हुई मौत
















बीकानेर। नहर में गिरने से मां-बेटी की मौत हो गई। घटना लूनकरणसर पुलिस थाना क्षेत्र हैड 303 कवरसेन नहर की है। जहां रेख मेघाणा निवासी राजूदेवी (37) व माया (07) के शव नहर में मिले है। जिनका पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए है। एएस आई बजरंग लाल के अनुसार राजूदेवी (37) पुत्नी रामूराम नाईक पांच मार्च को अपनी बेटी माया (07) के साथ पीहर दूलमेरा स्टेशन जाने के लिए घर निकली थी। लेकिन पीहर नहीं पहुंची। ऐसे में पीहर व ससुराल वालों ने अपने स्तर पर ढूंढा, लेकिन उसका मां-बेटी को पता नहीं चला। 08 मार्च को मां-बेटी के शव हैड 303 कंवरसेन नहर में अलग- अलग स्थान पर मिले। बजरंग लाल के अनुसार, अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि यह सुसाइड है या फिर हादसा। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।



✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |