
बीकानेर से बडी घटनाः महिला दो बच्चों के साथ रेलगाड़ी के आगे कूद गई






बीकानेर।शहर के कोटगेट थाना इलाके मे आज सुबह एक महिला अपने दो बच्चों को लेकर रेलगाड़ी के आगे कूद गई। लेकिन गनीमत रही कि तीनो बुरी घायल हुए है घायलों को पीबीएम ट्रोमा सेंटर ले जाया गया है। दोनों बच्चों के टांके लगाए जा रहे थे। वहीं महिला का भी इलाज जारी था। तीनों खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
घटना जिन्ना रोड़ की बताई जा रही है। महिला सर्वोदय बस्ती की बताई जा रही है।


