Gold Silver

बड़ी सौगात मिलने वाली है: बीकानेर में वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनेंगे

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि राजस्थान में दो फेज में 15 रेलवे स्टेशन का अपग्रेडेशन किया जाएगा। वर्ल्ड क्लास बनाए जाएंगे। पहले फेज में 8 स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास बनाने का टेंडर हो गया है। उसके बाद 7 और स्टेशनों का मास्टर प्लान तैयार हो रहा है। अब तक कुल 11 स्टेशन सिलेक्ट हो चुके हैं। इनमें कोटा, जयपुर का गांधी नगर स्टेशन, जयपुर स्टेशन, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, बीकानेर, अजमेर, आबूरोड, पाली-मारवाड़ जंक्शन वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनेंगे।केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि आने वाले एक साल में ट्रेन, रेलवे स्टेशन और 5G को लेकर तीन बड़ी सौगात राजस्थान को मिलने वाली है। इन तीनों प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू हो चुका है।

Join Whatsapp 26