
मंडी में चल रहा टैक्स चोरी का बड़ा खेल, टैक्सी व ऊंटगाड़ों से बाहर का माल आ रहा अंदर






बीकानेर. बीकानेर की अनाज मंडी में पिछले कई सालों से टैक्स चोरी का बड़ा खेल चल रहा है। मंडी प्रशासन भी टैक्स से बचने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहा है। इनदिनों बाहर से आ रहे गुड-चीनी की गाड़ी को मंडी के अंदर नहीं आने देते है। ये गुड-चीनी मंडी के बाहर की फर्म में खाली होती है और उसके बाद इन फर्मो के माध्यम से फर्म संचालक की ओर से टैक्सी व ऊंटगाड़ों के माध्यम से छोटे-छोटे हिस्सों में मंडी के अंदर पहुंचाया जाता है। इससे इन टैक्सी व ऊंटगाड़ों को न तो रसीद कटवानी पड़ती है और न ही टैक्स देना पड़ता है। जबकि सभी गाड़िया गेट नं 1 से प्रवेश करते समय रसीद कटवानी पड़ती है लेकिन मंडी में अलग ही खेल चल रहा है। टैक्सी व ऊंटगाड़े तो गेट नं 1 की बजाय दूसरे गेटों के माध्यम से प्रवेश करते है और इन ऊंटगाड़ों व टैक्सी की न तो रसीद काटी जाती है और न ही टैक्स वसूला जाता है। मंडी के अंदर की फर्मे अपने माल को टैक्स से बचाने के लिए मंडी के बाहर की फर्मो की दुकानों पर माल उतराते है और वहां गोदाम में स्टॉक करते है उसके बाद धीरे-धीरे टैक्सी व ऊंटगाड़े के माध्यम से बाहर की फर्मो का माल मंडी के अंदर की फर्म में लाया जाता है। जानकारों की मानें तो मंडी के अंदर की फर्मे व बाहर की फर्मो के संचालक आपस में रिश्तेदार व दोस्त भी है। ऐसे में यह टैक्स चोरी का खेल बढ़ता जा रहा है। बीकानेर में 14 मंडियों ऊपर एक बड़ा अधिकारी लगाया हुआ है ये अधिकारी तो आंखे मूंदे बैठे हुए है। मंडी में इतना बड़ा टैक्स चोरी का खेल चल रहा है और ये अधिकारी न तो मंडी प्रशासन पर कोई कार्रवाई कर रहा है और न ही जांच बैठा रहे है।


