
बीकानेर में बिग एफएम की बादशाहत एक बार फिर से कायम





आई आर इस डाटा की आयी लेटेस्ट रिपोर्ट
बीकानेर। बीकानेर के सबसे पहले एफएम चैनल 92.7 बिग एफएम ने एक बार फिर से शहर में अपना रुतबा कायम किया है। आई आर इस डाटा 2019 के 04 की रिपोर्ट आने के बाद ये बात सामने आयी है।बिग एफएम बीकानेर के सेल्स हेड निखिल महला ने बताया की आई आर इस यानि इंडियन रीडरशिप सर्वे की यह रिपोर्ट हर तिमाही से आती है। जिसमें अब तक बिग एफएम बीकानेर में लगातार सबसे ज़्यादा सुना जाने वाला एफएम रेडियो चैनल बैंकर सामने आया है। ये रिपोर्ट इंडिया की सबसे ज़्यादा भरोसेमंद सर्वे रिपोर्ट मणि जाती है। जिसमें हर बार की तरह इस बार भी बिग एफएम को बीकानेर की जनता ने इतना प्यार दिया है की ये लगातार पिछले 13 सालों से बीकानेर में नंबर 1 रेडियो चैनल बना हुआ है।बिग एफएम बीकानेर स्टेशन की शुरुआत 5 फरवरी 2007 की सुबह से हुई जब हमारे बीकानेर शहर के सबसे पॉपुलर रेडियो जॉकी आर जे रोहित ने सिटी के पहले आर जे के रूप में बिग एफएम के पहली आवाज के साथ बीकानेर की जनता का स्वागत किया। तब से लेकर अब तक 13 सालों से भी ज़्यादा के समय से बिग एफएम बीकानेर की जनता के मन में रच बस गया है। हमारे सकारात्मक मनोरंजन के साथ साथ सकारात्मक सामाजिक जागरूकता के लिए किये गए प्रयासों को लोगों ने सराहा है और हमारा मान बढ़ाया है। आर जे रोहित लोगों के बिच जाना मन और लोकप्रिय चेहरा है और बीकानेरी जनता उन्हें हमेशा प्यार देती आयी है। उसी के फलस्वरूप आर जे रोहित पिछले साल इंडिया के सबसे प्रतिष्ठित रेडियो अवार्ड ‘आई आर एफ़ बेस्ट आर जे ऑफ़ डी ईयर Ó के लिए नॉमिनेट भी हुए। पॉजिटिव अवेयरनेस के तहत हमारे द्वारा किये जा रहे ‘कोरोना अवेयरनेस कम्पैन ‘ में हम लगातार लोगों को जागरूक रहने के लिए अलग अलग तरीके से समझने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए हमने बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ,इन्फ्लुएंसर्स और कई एक्सपर्ट लोगो के ज़रिये पॉजिटिव मैसेज पहुँचाने का प्रयास किया है। हम बीकानेर की जनता और हमारे श्रोताओं के आभारी हैं,जिन्होंने हमे ये मान सम्मान और प्यार दिया है। “धुन बदल के तो देखो Ó हमारी टैग लाइन के जरिये हमारा एक ही प्रयास आगे भी जारी रहेगा की हम हमारे शहर के हिट में और सकारात्मक बदलाव लेन की दिशा में हमेशा काम करते रहें।


