25 फीसदी टैरिफ से शेयर मार्केट में बड़ी गिरावट… सेंसेक्‍स-निफ्टी क्रैश

25 फीसदी टैरिफ से शेयर मार्केट में बड़ी गिरावट… सेंसेक्‍स-निफ्टी क्रैश

25 फीसदी टैरिफ से शेयर मार्केट में बड़ी गिरावट… सेंसेक्‍स-निफ्टी क्रैश

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखी जा रही है। डोनाल्‍ड ट्रंप ने कल भारत पर 25 फीसदी टैरिफ और अतिरिक्‍त जुर्माने का ऐलान किया था, जिसका असर आज भारतीय बाजार में दिख रहा है। Nifty 200 अंक से ज्‍यादा के गैपडाउन के बाद खुला, जबकि सेंसेंक्‍स 750 अंक से ज्‍यादा टूट चुका था। न‍िफ्टी बैंक करीब 300 अंक, निफ्टी आईटी 215 अंक और FMCG 300 अंक से ज्‍यादा गिरावट पर कारोबार कर रहे थे। 9.20 बजे तक BSE सेंसेक्‍स 500 अंक टूटकर 81,006.65 पर और निफ्टी 160 अंक गिरकर 24688 पर करोबार कर रहा था. BSE टॉप 30 कंपनियों में से 26 शेयर बड़ी गिरावट पर थे, जिसमें सबसे ज्‍यादा गिरावट Tata Motors, RIL, M&M और भारती एयरटेल जैसी कंपनियों के शेयर में करीब 2 फीसदी की हुई। वहीं 4 कंपनियों के शेयर तेजी पर रहे, जिसमें सबसे ज्‍यादा उछाल जोमैटो में रहा।

स्‍मॉल और मिडकैप में भी बड़ी गिरावट
BSE स्‍मॉलकैप में शुरुआती कारोबार के दौरान 400 अंक से ज्‍यादा की गिरावट आई थी। वहीं निफ्टी स्‍मॉलकैप में 600 अंकों की गिरावट देखने को मिली थी. वहीं बीएसई मिडकैप 300 अंक से ज्‍यादा टूटे थे। स्‍मॉलकैप में फेज थ्री लिमिटेड के शेयर 10 फीसदी गिरे, जबकि मिडकैप में सबसे ज्‍यादा गिरने वाला शेयर Premier Energies Ltd (3.5%) रहा।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |