Gold Silver

कोरोना का बड़ा विस्फोट, शहर से लेकर गांवों तक इतने नए मरीज, इन इलाकों से

बीकानेर. कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। जुलाई में कोरोना के नए मामले आए है। शनिवार को सुबह आई रिपोर्ट में 28 नए मरीज पॉजिटिव पाए गए है। ऐसे में अब शहरवासियों को सावधान होने की जरूरत है। लोग घरों से बाहर निकलें तो मास्क लगाकर निकलें। कोरोना के मरीज रोज नए इलाकों से आ रहे है। इनमें जेएनवी, रानीबाजार, रासीसर बास नोखा, जयपुर रोड, गंगाशहर, भीनासर, पुरानी गिन्नाणी, चौखूंटी फाटक, उदासर, सर्वोदय बस्ती, बंगलानगर, सीताराम गेट, नत्थूसर गेट, गोगागेट, एफसीआई गोदाम के पास बंगलानगर, आदर्श कॉलोनी, गोपेश्वर बस्ती, धनीपदुसर, चेतक बीछवाल, सावंतसर, डीआरएम ऑफिस के पास, पवनपूरी, सादुल कॉलोनी, मुरलीधर व्यास नगर, बीकासर नोखा आदि क्षेत्रों से मरीज आए है।

Join Whatsapp 26