स्वास्थ्य भवन में कोरोना का बड़ा विस्फोट! करीब 24 अधिकारी-कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

स्वास्थ्य भवन में कोरोना का बड़ा विस्फोट! करीब 24 अधिकारी-कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को जयपुर के स्वास्थ्य भवन में कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ है. करीब 24 अधिकारी-कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य भवन में हड़कंप मच गया है.

दो दिन पहले एक चिकित्सक और एक स्टाफ पॉजिटिव आया था. ऐहतियातन चिकित्सा विभाग की टीम ने निदेशालय से सैम्पल उठाए हैं.  मंगलवार शाम को आई रिपोर्ट में 14 अधिकारी-कर्मचारी पॉजिटिव पाये गए. इससे पहले सुबह की रिपोर्ट में 8-9 कार्मिकों में कोरोना की पुष्टि हुई.चिंता की बात यह, कोरोना मॉनिटरिंग सेल के कार्मिक भी जद में आए. IDSP सेल में अतिरिक्त निदेशक से लेकर आधा दर्जन स्टाफ पॉजिटिव पाया गया. विभागीय टीमों ने दिनभर में 250 से अधिक कोरोना सैम्पल उठाए हैं. उधर,चिकित्सा शिक्षा निदेशालय में भी एक कार्मिक पॉजिटिव आया.

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |