
बीकानेर मे कोरोना का महाविस्फोट, एक साथ आए इतने मरीज






बीकानेर। जिले मे कोरोना के रोगी लगातार बढ रह है मंगलवार सुबह जहा 4 रोगी सामने आये तो वही शाम को एक साथ 31 मरीज सामने आए। सीएमएचओ डा बीएल मीणा ने बताया कि आज शहर के ईदगाह बारी, जस्सूसर गेट, मुरलीधर, नत्थूसर बास, काकड़ा, बागड़ी मोहल्ला, गोपेश्वर बस्ती, रत्ताणी व्यास चौक, साले की होली, आचार्य चौक, बड़ा बाजार, सुथारों की गुवाड़, ब्रह्मपुरी चौक, रामपुरा, पुलिस लाइन, बज्जू, शास्त्री नगर, आसानिया चौक, राजीव नगर, पवनपुरी, डागा सेठिया मोहल्ला, बिग्गा बास व देशनोक के मरीज शामिल हैं।


