Gold Silver

बीकानेर में कोरोना का बड़ा विस्फोट

बीकानेर। बीकानेर में कोरोना संक्रमण से राहत नहीं मिल रही है। यहां लगातार संक्रमण बढ़ता जा रहा है। हर दिन सर्वाधिक नए मरीज मिल रहे हैं। शुंक्रवार को एक साथ दस नये मरीज सामने आएं हैचिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक आज आएं पॉजिटिव पहले आएं मरीजों के परिवारजन ही है। ये लक्ष्मीविहार,करमीसर व कैलाशपुरी से आएं है। इनकों मिलाकर अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34 हो गई इनमें दो जनें पीबीएम अस्पताल में भर्ती है। जबकि शेष सभी घर पर ही क्वारन्टाइन हेै।
Join Whatsapp 26