सोने-चांदी के दामों में बड़ी गिरावट : 10 दिन में 29 हजार 500 रुपए सस्ती हुई चांदी, 7 दिन में 8500 रुपए घटे सोना के दाम, जानें क्या है आज की कीमत

सोने-चांदी के दामों में बड़ी गिरावट : 10 दिन में 29 हजार 500 रुपए सस्ती हुई चांदी, 7 दिन में 8500 रुपए घटे सोना के दाम, जानें क्या है आज की कीमत

सोने-चांदी के दामों में बड़ी गिरावट : 10 दिन में 29 हजार 500 रुपए सस्ती हुई चांदी, 7 दिन में 8500 रुपए घटे सोना के दाम, जानें क्या है आज की कीमत

जयपुर। देश में त्योहारी सीजन बीत जाने के बाद सोने और चांदी की कीमत में लगातार गिरावट हो रही है। पिछले 10 दिन में चांदी की कीमत 29 हजार 500 रुपए कम हो गई है। वहीं स्टैंडर्ड सोने की कीमत 7 दिन में 8 हजार 500 रुपए घट गई है।

वहीं कीमतें कम होने से एक बार फिर सर्राफा बाजार में ग्राहकों की रौनक देखने को मिल रही है। सर्राफा व्यापारियों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट के साथ ही भारतीय बाजार में डिमांड कम होने की वजह से कीमती धातुओं की कीमत में गिरावट हो रही है। जो अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकती है।

जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भाव के अनुसार जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत एक लाख 26 हजार रुपए पर आ गई है। वहीं 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत एक लाख 17 हजार 800 रुपए पहुंच गई है।

सोना 18 कैरेट 98 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम और 14 कैरट 78 हजार 200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं चांदी रिफाइन की कीमत एक लाख 53 हजार 500 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |