
राजस्थान में कोरोना से मौतों में बड़ी गिरावट





राजस्थान में रविवार को कोरोना के 4509 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं, मौत के आंकड़े में बड़ी गिरावट हुई। एक दिन पहले राजस्थान में 19 मौत हुई थीं। जो आज घटकर 7 रह गई। इससे पहले 13 जनवरी को 7 मौतें हुई थीं। 24 दिन बाद मौतें घटकर वापस उसी फिगर पर आई हैं। जितने लोग संक्रमित मिले हैं, उससे दोगुना से ज्यादा लोग रिकवर हुए हैं। रविवार को 9752 मरीज रिकवर हुए हैं।
राजस्थान में एक्टिव केसों की संख्या भी अब 50 हजार से नीचे आ गई है। अब 45 हजार 893 एक्टिव केस हैं। राजधानी जयपुर में 4 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। 3 जिले झुंझुनूं, जोधपुर और सीकर में 1-1 मौत रिकॉर्ड की गई हैं। जयपुर में 803 संक्रमित मिले हैं। जोधपुर में 365 नए संक्रमित मिले हैं।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



